मुजफ्फरनगर के जौहरा गांव से पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी गई 100 कुंतल राहत सामग्री

मुजफ्फरनगर। पंजाब में आई विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए मंसूरपुर क्षेत्र के गांव जौहरा के ग्रामीणों ने मिसाल पेश की है। ग्राम प्रधान मंदर सैनी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एकजुट होकर करीब 100 कुंतल अनाज और खाद्य सामग्री एकत्रित की और उसे ट्रैक्टर-ट्राली के जरिए पंजाब रवाना किया।
राहत सामग्री में गेहूं, चावल, दाल, आटा, चीनी और अन्य आवश्यक खाद्य वस्तुएं शामिल हैं। सामग्री भेजे जाने के अवसर पर इस्लामाबाद प्रधान जगमोहन, मुफ्ती मोहम्मद कादिर, रोहित कादियान, हरेंद्र राठी, आदर्श राठी, ऋतिक तोमर, मनोज सैनी, सुदेश, बिट्टू मास्टर, नीरज हलवाई, संजीव कादियान और योगेंद्र तोमर समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
गांव के लोगों ने कहा कि जब तक पंजाब और आसपास के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हालात सामान्य नहीं हो जाते, तब तक उनकी मदद का सिलसिला जारी रहेगा।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !