लखनऊ में एलडीए ने आगरा एक्सप्रेसवे पर ढाबा किया सील, किसानों ने धरना शुरू किया, अखिलेश भी पहुंचे

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने शनिवार को पारा थाना क्षेत्र में आगरा एक्सप्रेसवे पर स्थित शुभी ढाबा एवं रेस्टोरेंट को बिना नोटिस सील कर दिया। इस कार्रवाई के विरोध में भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक के पदाधिकारी, किसान और ढाबा संचालक धरने पर बैठ गए।
अखिलेश यादव ने एलडीए अधिकारियों पर आरोप लगाया कि वे सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां फायदा होता है, वहां कोई कार्रवाई नहीं होती। लेकिन जहां कोई लाभ नहीं होता, वहां बिना नोटिस दिए तानाशाही ढंग से कार्रवाई की जाती है। उप्र भाजपा सरकार किसी न किसी बहाने आम जनता की ज़मीन हथियाना चाहती है। लखनऊ में एक्सप्रेसवे के आसपास के आंदोलनकारी भू-स्वामियों और किसानों की जायज़ माँग को एलडीए समझे और लाभकारी मुआवज़ा दे। जब एक दिन में एक्सप्रेसवे से 2 करोड़ वसूला जा रहा है तो ‘2 करोड़’ की माँग पूरी करने में सरकार कंजूसी क्यों कर रही है?
अखिलेश यादव ने किसानों को भरोसा दिलाते हुए याद दिलाया कि जब उनकी सरकार में सड़कें बन रही थीं, तो किसानों को उनकी जमीन का मुआवजा सर्किल रेट से चारगुना अधिक दिया गया था। उन्होंने कहा- “मुझे याद है जब आगरा एक्सप्रेसवे बन रहा था तो कुछ हिस्सा किसान भाइयों के बाग से निकल रहा था। उस वक्त सड़क का रास्ता बदलना पड़ा। नहर के किनारे भैंसें बैठती थीं, एक भी होटल नहीं था।
धरना स्थल पर भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजाराम लोधी, प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा राकेश अवस्थी, जिलाध्यक्ष अतुल कुमार, शुभी ढाबा मालिक और युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष रीशू यादव समेत हजारों किसान और स्थानीय लोग मौजूद थे। प्रदर्शनकारियों ने एलडीए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कड़ी कार्रवाई की मांग की।
इसी क्रम में, एलडीए की प्रवर्तन टीम ने काकोरी में विकसित हो रही बंधन सिटी पर 5 जेसीबी मशीनों से सड़क, नाली, बाउंड्रीवॉल, साइट ऑफिस और एंट्री गेट तक ध्वस्त किए। अधिकारियों ने बताया कि यहां आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
पारा क्षेत्र में आगरा एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर महेन्द्र यादव और अन्य द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृति के सुरभि ढाबा नामक रेस्त्रां संचालित किया जा रहा था। एलडीए टीम ने इसे मौके पर सील कर दिया।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !