मेरठ। मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट व साइबर थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ किया गया है। इस मामले में 6 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। जिनके कब्जे से फर्जी टेलीफॉम एक्सचेन्ज बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं।
एसएसपी के आदेशानुसार जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लिसाड़ी गेट पुलिस व साइबर थाना पुलिस ने दूरसंचार विभाग के सहयोग से संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक बड़े अवैध टेलीकॉम सेटअप का भंडाफोड़ किया है। अभियुक्तगण देशी व विदेशी VOIP कॉल्स को लोकल कॉल में परिवर्तित कर टैक्स चोरी एवं धोखाधड़ी कर रहे थे, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को क्षति पहुँच रही थी।
मुखबिर की सूचना पर थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्रान्तर्गत नफीसा मस्जिद के पीछे पानी की टंकी के पास दबिश देकर आस मोहम्मद, मौ. चांद उर्फ सोनू, कासिम, हाशिम, सरफराज और मौ. इमरान को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना लिसाड़ी गेट पर आईटी एक्ट और इंडियन टेलीकॉम एक्ट 2023 मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।