रामगंगा का जलस्तर खतरनाक स्तर पर, मुरादाबाद के दर्जनभर गांवों में बाढ़ का खतरा, कटान से टूटा संपर्क मार्ग

Moradabad Flood: मुरादाबाद में रामगंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में हो रही भारी वर्षा के कारण नदी का जलस्तर सामान्य से कहीं अधिक हो गया है। ऊपर से 10,000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद हालात और बिगड़ गए हैं। नतीजतन नदी किनारे बसे गांवों के लोग संभावित बाढ़ से सहमे हुए हैं और दहशत का माहौल बना हुआ है।
कटान से जंगल और खेत डूबने लगे
प्रशासन ने बढ़ाई सतर्कता
एसडीएम कांठ संत दास पवार ने तहसीलदार और लेखपालों को अलर्ट रहने और प्रभावित क्षेत्रों का नियमित दौरा करने के निर्देश दिए हैं। वहीं तहसीलदार कांठ राजकुमार ने दरियापुर और अन्य प्रभावित गांवों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने बाढ़ चौकी प्रभारियों को तुरंत सतर्क कर दिया है ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित मदद उपलब्ध कराई जा सके।
ग्रामीणों की चिंता और टूटा संपर्क मार्ग
दरियापुर के ग्राम प्रधान प्रेम सिंह ने बताया कि रामगंगा नदी लगातार कटान कर रही है, जिसके चलते ग्रामीणों में गहरी चिंता है। कटान की वजह से गांव का संपर्क मार्ग भी टूट गया है, जिससे लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर नदी का जलस्तर इसी तरह बढ़ता रहा तो आने वाले दिनों में हालात और गंभीर हो सकते हैं।