बिजनौर में गुलदार का आतंक! बकरी का बच्चा उठा ले गया, ग्रामीणों ने लाठी डंडों से किया सामना

Leopard Attack Bijnor: बिजनौर जिले के मंडावर क्षेत्र में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। लालपुर सुखानंदपुर के जंगल में गुलदार बकरियों और कुत्तों को अपना शिकार बना रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बीते कुछ दिनों में कई मवेशियों और पालतू कुत्तों को गुलदार उठा ले गया है, जिससे गांव में खौफ का माहौल है।
बकरी के बच्चे पर किया हमला
लगातार हो रहे हमले से ग्रामीण डरे
हमले का शिकार हुए युवक ने बताया कि यह उसका गुलदार से दूसरा सामना है। इससे पहले भी गुलदार उसकी एक बकरी के बच्चे को उठा ले गया था। ग्रामीणों ने बताया कि अब गुलदार जंगल से निकलकर गांव तक में घुस रहा है और कई कुत्तों को भी उठा ले गया है। गांव के बचे हुए कुत्ते भी दहशत में हैं और घरों से बाहर नहीं निकल रहे।
किसानों ने उठाई पिंजरा लगाने की मांग
गांव के किसानों ने बताया कि गुलदार की बढ़ती गतिविधियां उनके लिए एक गंभीर समस्या बन गई हैं। ग्रामीणों में दहशत इतनी है कि लोग रात के समय खेतों और जंगल की ओर जाने से बच रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से अपील की है कि गांव में पिंजरा लगाकर जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ा जाए, ताकि क्षेत्र में फैले खौफ को खत्म किया जा सके।