सहारनपुर में धोखाधड़ी के दो आरोपियों की गिरफ्तारी, लाखों रुपये बरामद

सहारनपुर। थाना सदर बाजार पुलिस व एसटीएफ आगरा की सयुक्त टीम ने धोखाधड़ी में वांछित चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से लाखों रूपये की नगदी, लैपटाप, मोबाईल फोन, आईडी, चैक बुक व गाड़ी आदि बरामद कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना सदर बाजार प्रभारी कपिल देव ने जानकारी देते हुए बताया कि वादिया श्रीमती बबीता पत्नी दिनेश कुमार निवासी आरआई कम्पाउण्ड थाना सदर बाजार की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ गिरोह बनाकर वादिया के साथ धोखाधड़ी व छल करते हुए आर्थिक अपराध कर 6636750रुपये हड़प कर लेने के संबंध मे थाना सदर बाजार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
उन्होंने बताया कि आज उनके नेतृत्व उपनिरीक्षक रामकुमार गौतम, देवी चरण, एसटीएफ के उपनिरीक्षक लाल सिंह ने छिदबना मोड़ से दो वांछित आरोपियों शक्ति सिंह पुत्र राजकुमार निवासी गणेश पुरी थाना ब्रह्मपुरी मेरठ हाल निवासी ग्रान्ड कालोनी थाना परतापुर जनपद मेरठ व मजींत गौर पुत्र धवल सिंह निवासी मौहल्ला माधव पुरम ब्रह्मपुरी थाना ब्रह्मपुरी मेरठ मूल निवासी ग्राम सीकरी थाना खानपुर जनपद बुलन्दशहर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से दो लाख रुपये, एक लैपटाप, एक बैंक की पाँच चैक बुक, पांच आधार कार्ड, दो पैन कार्ड, सात डैबिट कार्ड, एक डीएल, चार मोबाईल फोन, एक गाड़ी बरामद कर ली।
थाना प्रभारी कपिल देव ने बताया कि पूछताछ में दबोचे गये आरोपियो ने खुलासा किया कि हम लोग फर्जी कम्पनी खोलकर लोगो से कम्पनी में निवेश करने का लालच देकर धोखाधड़ी व छल करके लोगो से पैसे एंेठने का काम करते है। हमने एनसीआर क्षेत्र हरियाणा दिल्ली व उप्र मे फर्जी कम्पन्नी खोल रखी है, हमने सहारनपुर से भी ऐसे ही धोखाधडी करके पैसे ठगे है। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।