PET-2025: शाहजहांपुर में बाढ़ ने बिगाड़ी परीक्षा व्यवस्था, सात केंद्र बदले

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा यानी PET-2025 से जुड़ी है। शाहजहांपुर में परीक्षा का पहला ही दिन परीक्षार्थियों के लिए किसी परीक्षा से कम नहीं रहा। भारी बारिश और बाढ़ ने हालात इतने बिगाड़ दिए कि कई परीक्षा केंद्र तालाब में तब्दील हो गए।
शनिवार को जब हजारों परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे तो उन्हें परीक्षा केंद्र के गेट से लेकर कक्षाओं तक भरे पानी का सामना करना पड़ा। कई युवाओं को घंटों पानी में खड़े रहकर परीक्षा स्थल तक पहुँचना पड़ा। सबसे बड़ी मुश्किल तब आई जब बरेली मोड़ पर एसएसएमवी और माथव राय सिंधिया स्कूल जैसे परीक्षा केंद्रों पर घुटनों से ऊपर पानी भर गया। वहां प्रशासन को ट्रैक्टर-ट्रालियों के जरिए परीक्षार्थियों को अंदर पहुँचाने और बाहर निकालने की व्यवस्था करनी पड़ी।
इस अव्यवस्था को देखते हुए जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने तुरंत कार्रवाई की और सात परीक्षा केंद्रों को बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से हटाकर नए सुरक्षित केंद्रों पर शिफ्ट करने का आदेश दिया। इस बदलाव की सूचना सोशल मीडिया के ज़रिए भी छात्रों तक पहुँचाई गई ताकि उन्हें परेशानी न हो।
शाहजहांपुर में इस बार कुल 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां दो दिन में लगभग 38 हज़ार से ज़्यादा परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। डीएम ने साफ कहा है कि परीक्षार्थियों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और परीक्षा शांतिपूर्वक कराना प्रशासन की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।
आखिरकार प्रशासन की तत्परता ने राहत दी, लेकिन सवाल ये है कि इतनी बड़ी परीक्षा में बाढ़ जैसे हालात से निपटने की पहले से तैयारी क्यों नहीं की गई?