सहारनपुर में कच्चे मकान की छत गिरने से मजदूर की मौत, परिवार बाल-बाल बचा

सहारनपुर (गंगोह)। जनपद सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र स्थित मोहल्ला गुजरान में सोमवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक कच्चे मकान की छत अचानक भरभराकर गिर गई, जिसमें नीचे सो रहा पूरा परिवार दब गया। हादसे में 32 वर्षीय अफसरून पुत्र रशीद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी इमराना, बेटी इनायत (4), बेटा हमज़ा (3) और डेढ़ साल की बेटी इनाया मलबे से सुरक्षित निकाल लिए गए। उन्हें हल्की चोटें आई हैं।
अफसरून दिहाड़ी मजदूर था और परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। उसकी मौत के बाद अब परिवार पूरी तरह बेसहारा हो गया है। उसके परिवार में पत्नी इमराना, बुज़ुर्ग मां मसरूफन और तीन मासूम बच्चे हैं, जिनकी स्थिति बेहद दयनीय है। हादसे में घर का सारा सामान भी मलबे में दबकर नष्ट हो गया।
स्थानीय लोगों और प्रशासन से परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता की मांग की जा रही है।