नोएडा में आईफोन गिफ्ट के नाम पर युवक से 1.48 लाख की ऑनलाइन ठगी

नोएडा। फेसबुक पर कमेंट चुनने के बहाने साइबर अपराधियों ने एक युवक को आईफोन जीतने का झांसा देकर 1.48 लाख रुपए की ठगी कर ली। शिकायत मिलने पर सूरजपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना सूरजपुर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार के अनुसार, पीड़ित दिनेश कुमार, पुत्र विजेंद्र पाल, सूरजपुर कस्बा निवासी है। दिनेश ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 17 जून से 20 जून के बीच उसे फेसबुक पर एक मैसेज आया, जिसमें कहा गया कि उसका एक कमेंट चयनित हुआ है और उसे गिफ्ट में आईफोन मिलेगा।
इसके बाद दिनेश को व्हाट्सएप पर एक मैसेज प्राप्त हुआ जिसमें दावा किया गया कि उसे एक ब्रांड न्यू आईफोन गिफ्ट में दिया जा रहा है। आरोपियों ने आईफोन देने के नाम पर उससे अलग-अलग किस्तों में कुल 1.48 लाख रुपए ले लिए। रकम लेने के बाद ठगों ने संपर्क तोड़ दिया।
उत्तर प्रदेश में पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले, जानें नई जिम्मेदारियां
दिनेश को एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया है, जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने IPC की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।