नोएडा में एल्युमिनियम फ्रेम चोरी करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के थाना इकोटेक-3 क्षेत्र में पुलिस और एक चोर के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें चोर गोली लगने से घायल हो गया। आरोपी चोरी का माल एक रेहड़ा रिक्शा पर लादकर ले जा रहा था, जिसमें एक निजी कंपनी से चुराए गए एल्युमिनियम के डोर फ्रेम शामिल थे। बरामद माल की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल शैव्या गोयल के अनुसार, थाना इकोटेक-3 पुलिस टीम मंगलवार रात को पुस्ता रोड, कुलेसरा क्षेत्र में यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए गश्त कर रही थी। इसी दौरान ग्राम लखनावली की तरफ से एक व्यक्ति संदिग्ध रूप से रेहड़ा रिक्शा पर सामान लेकर आता दिखा। पुलिस को देख वह तेजी से लिंक रोड की ओर भागने लगा।
पुलिस द्वारा पीछा करने पर आरोपी ने खुद को घिरता देख टीम पर जानलेवा फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी। घायल आरोपी की पहचान इमरान पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी बुलंदशहर के रूप में हुई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस और एक रेहड़ा रिक्शा पर लदे चोरी किए गए एल्युमिनियम फ्रेम बरामद किए हैं।
प्रारंभिक पूछताछ में इमरान ने कबूला कि उसने बीती रात अपने साथियों पुष्पेंद्र और कन्हैया के साथ मिलकर ग्रेटर नोएडा के हबीबपुर गांव स्थित एक निजी कंपनी से एल्युमिनियम डोर फ्रेम चोरी किए थे। इस चोरी का मुकदमा पहले ही थाना इकोटेक-3 में दर्ज हो चुका है। पुलिस ने पहले ही पुष्पेंद्र और कन्हैया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
फिलहाल, पुलिस इमरान से पूछताछ कर रही है और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।