मुज़फ्फरनगर: खुब्बापुर के जंगल से फिर चोरी हुई विद्युत लाइन, किसानों में आक्रोश

मुज़फ्फरनगर। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव खुब्बापुर के जंगल से शनिवार देर रात अज्ञात चोरों ने तीन विद्युत खंभों की लाइन काटकर चुरा ली, जिससे क्षेत्र के किसानों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया है। रविवार सुबह खेतों पर पहुंचे किसानों को चोरी की जानकारी हुई, जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस और बिजली विभाग को सूचना दी। सूचना पर राखी पब्लिक स्कूल पुलिस चौकी प्रभारी अमित चौधरी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच-पड़ताल की।
बताया जा रहा है कि खुब्बापुर जंगल में यह विद्युत लाइन चोरी की दूसरी बड़ी वारदात है। करीब 15 दिन पहले भी चार खंभों की लाइन चुराई गई थी, जिसकी रिपोर्टिंग में विभाग ने लापरवाही बरती। चौंकाने वाली बात यह है कि दो दिन पहले ही जेई ने पुरानी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जबकि घटना पंद्रह दिन पुरानी थी।
हाल ही में छपार थाना क्षेत्र में पकड़े गए दो चोरों ने पूछताछ में खुब्बापुर से हुई पूर्व चोरी की बात स्वीकार की थी। उन्हें पुलिस ने जेल भेज दिया था। इसके बावजूद शनिवार की रात फिर चोरी की घटना ने पुलिस और विभागीय सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
किसानों में रोष, विभाग पर लापरवाही का आरोप
लगातार हो रही विद्युत लाइन चोरी से क्षेत्र के किसानों में जबरदस्त नाराज़गी है। किसानों का कहना है कि अगर बिजली विभाग और पुलिस समय रहते कार्रवाई करते, तो दोबारा चोरी नहीं होती। किसानों ने मांग की है कि अज्ञात चोरों की जल्द गिरफ्तारी की जाए और क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए, ताकि आगे ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें।