मेरठ। थाना नौचन्दी पुलिस द्वारा अन्तर्राजीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैंं। जिनके कब्जे से चोरी की 9 बाइकें बरामद हुई हैं।
थाना नौचन्दी पुलिस द्वारा की गई चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर तीन शातिर वाहन चोर को थाने पर पंजीकृत मुकदमा से सम्बन्धित चोरी गयी एक बाइक सहित नौचन्दी ग्राउण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण की निशानदेही पर चोरी की अन्य आठ बाइकें बरामद की गयी। अभियुक्तगण एक शातिर किस्म के चोर हैं। पूछताछ के दौरान पकडे गये अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग घूम फिरकर बाजारों व घरों के आगे खडी हुई बाइक देखते हैं।
हम उसे चुराने की फिराक मे लग जाते हैं। मौका देखते ही वाहनों के लॉक तोडकर वाहन चोरी कर लेते हैं। हम लोग जनपद मेरठ व आसपास के जनपदों व राज्य दिल्ली से वाहन चोरी कर चोरी कर भोले भाले व्यक्तियों व राह चलते कबाडियों को सस्ते दामों मे बेचकर अपना खर्चा चलाते हैं। बरामद वाहनों के सम्बन्ध में संबंधित थानों पर वाहन चोरी के अभियोग पंजीकृत हैं। घटना का मास्टर माइंड सलमान उर्फ बिल्लौरी उपरोक्त है जो अपने साथियो के साथ मिलकर वाहन चोरी की घटनाओ को अंजाम देता है।