नोएडा में बदमाशों का आतंक: वरिष्ठ पत्रकार से चेन स्नैचिंग, युवक से बाइक और मोबाइल फोन की लूट

नोएडा। नोएडा में बदमाशों ने दो अलग-अलग स्थानों पर लूट की वारदातों को अंजाम देकर सनसनी फैला दी है। पहली घटना में 70 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार से पार्क में टहलते समय सोने की चेन लूट ली गई, जबकि दूसरी घटना में एक युवक से मारपीट कर उसकी मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, पर्स और नकदी लूट ली गई। पुलिस ने दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहली घटना: वरिष्ठ पत्रकार से लूट
थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार के अनुसार, वरिष्ठ पत्रकार वी. एस. चंद्रशेखर, जो सेक्टर-62 स्थित टेलीकॉम सिटी सोसायटी में रहते हैं, शाम को पास के पार्क में टहलने गए थे। उसी दौरान तीन अज्ञात बदमाशों ने उनके साथ धक्का-मुक्की कर उनके गले से करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत की सोने की चेन लूट ली।
पीड़ित ने बताया कि उन्होंने बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उन्हें धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और ऑटो टेंपो से फरार हो गए। घटना में पत्रकार के कपड़े फट गए और कोहनी में चोट भी आई। वी. एस. चंद्रशेखर देश के प्रतिष्ठित समाचार एजेंसी पीटीआई में ग्रुप एडिटर पद से रिटायर हो चुके हैं।
पुलिस ने मामले की जांच के लिए तीन टीमें गठित की हैं और सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस के जरिए बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
उत्तर प्रदेश में पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले, जानें नई जिम्मेदारियां
दूसरी घटना: बाइक सवार युवक से लूट
दूसरी घटना थाना सेक्टर-39 क्षेत्र की है। थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित सुनील कुमार गुप्ता, जो सेक्टर-15 के निवासी हैं, परी चौक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह सलारपुर नर्सरी के पास पहुंचे, तभी कुछ अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोका और मारपीट कर उनका मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल, पर्स, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम और ₹5000 नकद लूट लिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।