योगी सरकार के आठ साल बाद भी मुजफ्फरनगर में नहीं थमा गौकशी का धंधा, बुढ़ाना पुलिस ने छह गौतस्कर पकड़े
50 किलो गौमांस, धारदार हथियार और बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार

बुढ़ाना। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आठ साल पूरे हो गए, लेकिन मुजफ्फरनगर में गौकशी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुढ़ाना थाना पुलिस ने शनिवार को एक बड़े मामले का पर्दाफाश करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 50 किलो गौमांस तथा गौकशी में इस्तेमाल होने वाले धारदार औजार बरामद किए। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर गांव रसूलपुर दभेड़ी के पास की गई, जहां आरोपी खुलेआम गौमांस बेचने की तैयारी में थे।
हालांकि, एक आरोपी गन्ने के खेतों का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से 50 किलो गौमांस, चार छुरी, एक दाब, एक लकड़ी का गुटका और अन्य औजार बरामद किए। घटना में प्रयुक्त एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया।
सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस का दावा है कि ऐसे मामलों में कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, लेकिन हकीकत यह है कि योगी सरकार के आठ साल बाद भी मुजफ्फरनगर में गौकशी का कारोबार फल-फूल रहा है और पुलिस को बार-बार ऐसे गिरोहों पर शिकंजा कसना पड़ रहा है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !