मुज़फ्फरनगर में शेयर मार्किट में मुनाफे का लालच देकर ठगी, खतौली निवासी युवक से 31 लाख रुपये हड़पे

मुज़फ्फरनगर (Muzaffarnagar)। साइबर ठगों ने शेयर मार्किट में निवेश कर भारी मुनाफा दिलाने का झांसा देकर खतौली कस्बे के एक व्यक्ति से 31 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली। ठगों ने 1 करोड़ 76 लाख रुपये का मुनाफा दिखाकर और 27 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग की, जिसके बाद पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ।
नीशा पटेल नामक एक महिला ने उन्हें फर्जी स्क्रीनशॉट भेजकर मुनाफा दिखाया और प्रीवेलिज अकाउंट खोलने के लिए लिंक दिया। 13 अगस्त से 2 सितम्बर 2025 के बीच सफदर से अलग-अलग खातों में 31 लाख 18 हजार 500 रुपये जमा कराए गए।
बाद में अकाउंट में 1 करोड़ 76 लाख रुपये का बैलेंस दिखाया गया। जब सफदर ने 10 लाख रुपये निकालने की कोशिश की तो ठगों ने 27 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग की। इसके बाद उन्हें ठगी का आभास हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। साइबर पुलिस ने अज्ञात ठगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !