बिहार में ट्रक-ऑटो की भयानक टक्कर, 8 लोगों की मौत,5 लोग गंभीर रूप से घायल

पटना। राजधानी पटना के शाहजहांपुर-दनियावां-हिलसा स्टेट हाईवे-4 पर शनिवार सुबह करीब 6 बजे सिगरियावा स्टेशन के पास ट्रक और ऑटो की टक्कर में ऑटो सवार आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मुज़फ्फरनगर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार,1.25 लाख का है इनामी लुटेरा पुलिस के […]
पटना। राजधानी पटना के शाहजहांपुर-दनियावां-हिलसा स्टेट हाईवे-4 पर शनिवार सुबह करीब 6 बजे सिगरियावा स्टेशन के पास ट्रक और ऑटो की टक्कर में ऑटो सवार आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
पुलिस के अनुसार मृतक सभी नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मलावा गांव के निवासी थे। मृतकों में पांच महिलाएं शामिल हैं। सभी लोग पटना जिले के फतुहा त्रिवेणी घाट पर गंगा स्नान के लिए आए थे।
संसद की सुरक्षा में फिर बड़ी चूक, दीवार फांदकर अंदर घुसा शख्स, मच गया हड़कंप
घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सड़क पर खून बिखर गया।
मुजफ्फरनगर के दो 40-40 हजार के इनामी बदमाश नोएडा में गिरफ्तार,16 साल से थे फरार
पटना के ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ऑटो में सवार सभी लोग नालंदा के मलावा गांव के निवासी थे। मृतकों में संजू देवी (60) पत्नी राजेंद्र प्रसाद, दीपिका पासवान (35) पत्नी धनंजय पासवान, कुसुम देवी (48) पत्नी चंद्रमौली पांडेय, चंदन कुमार (30) चालक, कंचन पांडेय (34) पिता परशुराम पांडेय के अलावा बीरेंद्र राउत, शंभू राम और विकास राम की पत्नियां भी शामिल हैं।
हरिद्वार टोल प्लाजा पर किसानों का उग्र आंदोलन, राकेश टिकैत ने किया महापंचायत का ऐलान
स्थानीय लोगों के अनुसार टैंक लॉरी तेज रफ्तार में आ रही थी, जिससे ड्राइवर ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और ऑटो से सीधी टक्कर हो गई।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही शाहजहांपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घायलों का इलाज जारी है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !