विट्ठलभाई पटेल ने ‘मदर ऑफ डेमोक्रेसी’ बनाने का काम किया- सीएम रेखा गुप्ता

नई दिल्ली। विट्ठलभाई पटेल के केंद्रीय विधानसभा के स्पीकर बनने के 100 साल पूरे होने के अवसर पर दिल्ली विधानसभा में दो दिवसीय शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है। सीएम रेखा गुप्ता ने इस दिन को ऐतिहासिक बताया और कहा कि विट्ठलभाई पटेल ने ‘मदर ऑफ डेमोक्रेसी’ बनाने का काम किया। “सहारनपुर में खौफनाक वारदात: […]
नई दिल्ली। विट्ठलभाई पटेल के केंद्रीय विधानसभा के स्पीकर बनने के 100 साल पूरे होने के अवसर पर दिल्ली विधानसभा में दो दिवसीय शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है। सीएम रेखा गुप्ता ने इस दिन को ऐतिहासिक बताया और कहा कि विट्ठलभाई पटेल ने ‘मदर ऑफ डेमोक्रेसी’ बनाने का काम किया।
सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली विधानसभा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “आज का दिन हमारे लिए लोकतंत्र का ऐतिहासिक दिन है। 100 साल पहले इस विधानसभा परिसर में ब्रिटिश काल में पहली बार कोई भारतीय मूल का व्यक्ति इस विधानसभा का अध्यक्ष बना था। उस समय पहली लौ भारतीय के दिल में जगी होगी कि इस ब्रिटिश काल में भी भारतीय अपनी आवाज उठा सकता है और सदन पटल तक पहुंच सकता है।”
मुजफ्फरनगर परिक्रमा एक- रामलीला टिल्ला और हनुमान पुरी, जाने क्या है जनता की राय !
उन्होंने कहा, “विट्ठलभाई पटेल ने जरूर यह सोचा होगा कि जब एक दिन भारत आजाद होगा तब भारतीय आजाद भारत में अपने स्वराज के साथ, अपने झंडे तले, अपने संविधान की छाया में, अपने प्रदेश और देश का प्रतिनिधि बनकर ऐसी ही विधानसभा में बैठेंगे। वे देश की जनता की बेहतरी के लिए नीति का निर्माण करेंगे।” उन्होंने कहा, “विट्ठलभाई पटेल के निर्णय की कोई भी आलोचना नहीं करता था। उन्होंने मदर ऑफ डेमोक्रेसी बनाने का काम किया।
उनके जीवन की गौरव गाथा की प्रदर्शनी यहां पर लगाई गई है और उनके महत्वपूर्ण योगदान को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है।” कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, “केंद्रीय गृहमंत्री सदन में लोकतंत्र की आवाज बनकर पेश होते हैं। उन्होंने लोकसभा सदन को नया मायना दिया है। वे मानसून सत्र में जो कानून लेकर आए हैं, वह पूरे सदन को उन कानूनों को बनाने की ताकत देता है कि जनता और देश के हित में निर्णय ले सकें और देश आगे बढ़े। अमित शाह लोकतंत्र की रक्षा में काम करते हुए लगातार आगे बढ़ रहे हैं।”
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !