मुजफ्फरनगर में अवैध मिट्टी खनन का भंडाफोड़, जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित चार आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। जिले के तितावी थाना क्षेत्र के लडवा गांव में शनिवार देर रात पुलिस ने अवैध मिट्टी खनन के धंधे का पर्दाफाश कर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए एक जेसीबी मशीन और तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कीं। हालांकि, छापेमारी के दौरान कई खनन माफिया अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई की गई है और पूरी रिपोर्ट खनन विभाग को अग्रिम कार्रवाई के लिए भेज दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अवैध खनन से न केवल सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचता है बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी गंभीर खतरा बन रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में भी खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि लंबे समय से क्षेत्र में खनन माफिया सक्रिय हैं, लेकिन खनन विभाग की लापरवाही के चलते यह गैरकानूनी धंधा फल-फूल रहा था। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अब लोगों की निगाहें खनन विभाग के अगले कदम पर टिकी हैं। ग्रामीणों को उम्मीद है कि प्रशासन इस अवैध कारोबार पर अब सख्ती दिखाकर पूरी तरह रोक लगाएगा।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !