मुज़फ्फरनगर में समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक आयोजित, बूथ स्तर पर जीत की तैयारी का संकल्प

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक रविवार को जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट की अध्यक्षता और जिला महासचिव चौधरी विकिल गोल्डी अहलावत के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में जिलेभर से वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
पूर्व सांसद कादिर राणा ने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से जनता त्रस्त है और अब बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि पीडीए की एकजुट ताकत समाजवादी पार्टी के साथ है और इसी के बल पर 2027 में सपा सत्ता में लौटेगी।
राष्ट्रीय सचिव राजकुमार यादव और राकेश शर्मा ने कहा कि हर जाति वर्ग का कार्यकर्ता समर्थक अगर किसी पार्टी के साथ है तो वह केवल समाजवादी पार्टी है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी देश में तीसरी बड़ी पार्टी तथा यूपी में अव्वल नंबर पर होने की वजह से 2027 में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का मुख्यमंत्री बनना तय है।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव विनय पाल, प्रदेश सचिव नौशाद अली, प्रदेश सचिव बृजराज सैनी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्यामलाल बच्ची सैनी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मेहराज तेवड़ा, पूर्व जिलाध्यक्ष सतेंद्र सैनी ने कहा कि बूथ स्तर पर मजबूती, कार्यकर्ताओं की सक्रियता और वोट चोरी से सतर्क रहना जरूरी है।
बैठक में पूर्व मंत्री महेश बंसल, जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह कोरी, धर्मेंद्र सिंह नीटू, पवन बंसल, शमशेर मलिक, आमिर कासिम एडवोकेट, अंकित शर्मा, सपा नेता अब्दुल्ला राणा, पूर्व महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी, पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती, सपा अल्पसंख्यक सभा प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना मोहम्मद नजर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तहसीन मंसूरी, सपा नेता सलीम मलिक, दर्शन पाल, सपा पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर, मुलायम सिंह यादव यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक, सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष अब्दुल्ला कुरैशी, समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी राष्ट्रीय सचिव पूजा अंबेडकर, सपा विधानसभा अध्यक्ष खतौली सत्यदेव शर्मा, पुरकाजी विधानसभा अध्यक्ष संजीव आर्य, सदर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. अविनाश कपिल, बुढ़ाना विधानसभा अध्यक्ष अकरम खान, सपा युवजन सभा राष्ट्रीय सचिव सचिन पाल, सपा शिक्षक सभा प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र पाल, सरदार गुलजार सिंह, नगर अध्यक्ष खतौली हाजी वसीम सिद्दीकी, राशिद मलिक (मीरापुर), इमरान खान एडवोकेट, रजनीश यादव, जाउल चौधरी, नासिर खान, हुसैन राणा, योगेंद्र बालियान, सईदुजम्मा, आकाश बालियान, सतपाल सिंह, अथर खान और फरमान चौधरी सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
नेताओं ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि जनता के सुख-दुख में उनके साथ खड़े रहकर बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाएं और भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मजबूती से आवाज उठाएं।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !