गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी विपिन कुमार को एक तेज़ रफ्तार एर्टिगा कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कांस्टेबल विपिन कई फीट हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरे।
हादसे के बाद उन्हें तुरंत गंभीर हालत में मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मुजफ्फरनगर परिक्रमा एक- रामलीला टिल्ला और हनुमान पुरी, जाने क्या है जनता की राय !
इस दर्दनाक घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें हादसे की भयावहता साफ देखी जा सकती है। पुलिस ने कार चालक की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुजफ्फरनगर में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार, पांच बाइक बरामद
पुलिस विभाग और स्थानीय लोगों ने कांस्टेबल विपिन कुमार की इस ड्यूटी के दौरान हुई शहादत पर शोक व्यक्त किया है।