नोएडा । ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र के लाल कुआं के पास एक ट्रक चालक ने रविवार को तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे मां और बेटे को टक्कर मार दिया। इस घटना में महिला की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार कस्तूरी देवी पत्नी स्वर्गीय वेद प्रकाश उम्र 60 वर्ष निवासी चिपियाना बुजुर्ग अपने पुत्र पुष्पेंद्र के साथ रविवार को मोटरसाइकिल पर सवार होकर जनपद बुलंदशहर से गौतमबुद्ध नगर स्थित अपने घर आ रही थी। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि लाल कुआं के पास एक अज्ञात ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए पुष्पेन्दर की बाइक में टक्कर मार दिया।
उन्होंने बताया कि इस घटना में मां- बेटे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने कस्तूरी देवी को मृत घोषित कर दिया। उनके बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि वह उपचाराधीन है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।