सहारनपुर। थाना कोतवाली नगर पुलिस ने एक आरोपी को दबोचकर चोरी की घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी की बैटरी व यूपीएस बरामद कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी नेमचंद सिांह ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् दिवस वादी मौ.आसिफ अन्सारी पुत्र मौ.सईद अन्सारी निवासी खान आलमपुरा थाना जनकपुरी की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ बेहट अड्डा स्थित अनाज के गोदाम के कमरे से एक यू.पी.एस व 08 बैट्री चोरी कर ले जाने के संबंध में थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
उन्होंने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक सतेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ढमोला नदी पुल से एक शातिर चोर शाजेब उर्फ शाहजेब पुत्र रहीश निवासी नूर बस्ती थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी की निशानदेही पर चोरी की 05 बैटरी व एक यूपीएस बरामद कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया।