सहारनपुर में इंस्पेक्टर की अमीर बीबी! 66 लाख के इन्वेस्टमेंट का क्या खुलेगा राज़

सहारनपुर। सहारनपुर से चौंकाने वाली ख़बर सामने आई है। यहां UP पुलिस के इंस्पेक्टर दिनेश की पत्नी बबीता करोड़ों की ठगी का शिकार हो गईं।
दरअसल, बबीता ने एक कंपनी में पूरे 66 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट किया था, लेकिन बाद में पता चला कि यह कंपनी फ्रॉड निकली। मामले की शिकायत के बाद UPSTF और सहारनपुर पुलिस ने तेजी से एक्शन लेते हुए दो आरोपियों को गिरफ़्तार भी कर लिया है।
लेकिन अब नया सवाल और भी बड़ा है। आखिर इंस्पेक्टर की पत्नी बबीता के पास इतनी बड़ी रकम आई कहां से? 66 लाख रुपये जैसी मोटी रकम का इन्वेस्टमेंट किसी आम इंसान के लिए आसान नहीं है। इसी वजह से पुलिस अब इस पैसे के सोर्स की छानबीन कर रही है।
यह पूरा मामला सहारनपुर में चर्चा का मुद्दा बना हुआ है। एक तरफ ठगी और इन्वेस्टमेंट फ्रॉड का खेल है, तो दूसरी तरफ रकम की असली हकीकत को लेकर गहन जांच शुरू हो चुकी है। आने वाले दिनों में इस राज़ से परदा उठेगा या नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा।