गंगा बैराज पर संकट, तटबंध रिसना शुरू, बिजनौर बैराज मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन बंद
-(1).jpeg)
मीरापुर (Mirapur) गंगा बैराज के पास रावली मार्ग स्थित तटबंध पर तेज़ रिसाव ने प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा दिया है। मिट्टी के कटान से तटबंध का आधे से अधिक हिस्सा कमजोर हो चुका है और किसी भी वक्त टूटने की आशंका जताई जा रही है।
स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने दो दिन पहले ही तटबंध की खराब स्थिति की जानकारी प्रशासन को दी थी, लेकिन समय रहते कदम न उठाए जाने से हालात बिगड़ गए। अब स्थिति गंभीर होते ही प्रशासन ने युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है।
प्रशासन की तात्कालिक कार्रवाई
-
मौके पर जेसीबी मशीनें और श्रमिक लगाए गए
-
पेड़, पत्थर, जाल और रेत के कट्टे डालकर रिसाव रोकने की कोशिश
-
बिजनौर बैराज मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन बंद
-
एसपी सिटी बिजनौर और एसडीएम जानसठ जयेंद्र सिंह ने मौके पर पहुँचकर हालात का जायजा लिया
ग्रामीणों में भय का माहौल
आसपास के गाँवों में दहशत का माहौल है। किसानों का कहना है कि बाढ़ आने की स्थिति में उनकी फसल पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि राहत शिविर और वैकल्पिक आवागमन की व्यवस्था पहले से की जाए।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !