उपराष्ट्रपति चुनाव आज : एनडीए प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन की जीत लगभग पक्की, विपक्ष के लिए राह मुश्किल

नई दिल्ली | उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के लिए मंगलवार, 9 सितंबर को संसद की दोनों सदनों के सांसद वोटिंग करेंगे। इस चुनाव में एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और विपक्ष के प्रत्याशी बी सुदर्शन रेड्डी आमने-सामने हैं। गणित और पार्टियों की लामबंदी के हिसाब से राधाकृष्णन का पलड़ा भारी लग रहा है, जबकि विपक्ष की राह बेहद चुनौतीपूर्ण दिखाई दे रही है।
सत्तापक्ष यानी एनडीए के पास अपने कुल 425 सांसदों के अलावा, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के 11 सांसद भी राधाकृष्णन के समर्थन में हैं। ऐसे में एनडीए प्रत्याशी को कुल 436 संभावित वोट मिल सकते हैं। इसके अलावा लोकसभा और राज्यसभा में सात निर्दलीय सांसद हैं, जिनका रुख फिलहाल अनिर्णीत है।
विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी के पास कागजों के अनुसार 324 वोट ही उपलब्ध हैं। इसमें निर्दलीय सांसदों, अकाली दल, मिजोरम की जेडपीएम और आम आदमी पार्टी की स्वाति मालीवाल के वोट शामिल नहीं हैं। हालांकि, ये सभी वोट सुदर्शन के पक्ष में चले भी जाएं, तो भी उन्हें जीत के लिए आवश्यक जादुई आंकड़े तक पहुंचना कठिन दिख रहा है।
क्रॉस-वोटिंग की संभावना हमेशा इन चुनावों में रहती है। सूत्रों के अनुसार, एनडीए को सिर्फ राज्यसभा से ही क्रॉस-वोटिंग की उम्मीद है। वहीं विपक्ष के लिए यह स्थिति और चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि उनके समर्थकों की संख्या मौजूदा गणित में राधाकृष्णन के मुकाबले कम है।
इस स्थिति में, एनडीए प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन की जीत लगभग तय मानी जा रही है। विपक्षी खेमे को अंतिम मौके के तौर पर क्रॉस-वोटिंग पर ही आशा करनी होगी। राजनीतिक विश्लेषक मान रहे हैं कि इस चुनाव में एनडीए की ताकत और विपक्ष की सीमित संख्या साफ नजर आ रही है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !