संभल में भीषण सड़क हादसा: होटल से लौट रहे तीन युवकों को ट्रक ने रौंदा, परिजनों में मचा कोहराम

Sambhal Road Accident: संभल जिले के गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। रात करीब 1:30 बजे गांव जुलेपुरा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
होटल से काम कर लौट रहे थे युवक
मृतकों की पहचान
हादसे में संभल जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव निवासी रेहान (18 वर्ष) पुत्र अल्हानूर, और बदायूं जिले के थाना सहसवान क्षेत्र के नदाल गांव निवासी अरमान (15 वर्ष) पुत्र कानू तथा हसनैन (16 वर्ष) पुत्र हाशिम अली की मौत हो गई। तीनों अपने परिवार के सहारे थे और रोज़ी-रोटी के लिए होटल पर काम करते थे।
पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची
हादसे की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस, डायल 112 और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
थानाध्यक्ष का बयान
थानाध्यक्ष अखिलेश प्रधान ने बताया कि हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों को सूचना दे दी गई है और पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।