मुजफ्फरनगर में पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए बागोवली मदरसे से तीसरी बार राहत सामग्री रवाना

मुज़फ्फरनगर। पंजाब में आई विनाशकारी बाढ़ ने हजारों लोगों को बेघर कर दिया है। खेत-खलिहान डूब चुके हैं, और बाढ़ पीड़ितों के पास जरूरी सामान तक नहीं बचा। इस आपदा के समय में मुज़फ्फरनगर के लोग लगातार राहत के लिए आगे आ रहे हैं। मंगलवार को ग्राम पंचायत बागोवली से तीसरी बार राहत सामग्री पंजाब के लिए रवाना की गई।
इस नेक काम की अगुवाई मदरसा इस्लामिया अरबी खादिम-उल-उलूम, बागोवली के प्रिंसिपल मौलाना हामीद हसन ने की। गांव के सैकड़ों लोग मदरसे में एकत्र हुए और राहत सामग्री को विदा किया गया।
मौलाना हामीद हसन ने इस अवसर पर कहा,
"हम पहले भी दो बार पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेज चुके हैं और आज तीसरी बार फिर मदद भेजी गई है। यह अल्लाह की रहमत और गांववालों के सहयोग से ही संभव हो पाया। जब तक ज़रूरत है, हम मदद भेजते रहेंगे।"
गांव के बुजुर्गों ने भी इस राहत कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उनका कहना है कि जब कोई संकट में होता है, तो इंसानियत का तक़ाज़ा है कि हम उसके साथ खड़े हों। यह दृश्य हर किसी की आंखें नम कर देने वाला था — इंसानियत, हमदर्दी और भाईचारे की अनोखी मिसाल।
गौरतलब है कि मुज़फ्फरनगर से लगातार पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेजी जा रही है, और इसमें मदरसों की अग्रणी भूमिका रही है। यह मदरसे, जो आमतौर पर दीनी तालीम का केंद्र माने जाते हैं, आज समाज सेवा की मजबूत पहचान बनते जा रहे हैं।