सहारनपुर: ‘समर्थ यूपी–विकसित यूपी अभियान’ में उद्यमियों और किसानों ने रखी नीतिगत सुधारों की मांग

सहारनपुर। समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश अभियान-2047 के अन्तर्गत आयोजित संवाद कार्यक्रम में उद्यमियों, कृषको व सहकारी संगठनों द्वारा विगत् 8 वर्षो में प्रदेश की विकास यात्रा के संबंध में चर्चा की गई।
सर्किट हाउस सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सेवानिवृत्त आईएएस दिनेश राय, सेवानिवृत्त आईपीएस डीएस चौहान, जनपद के नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव कृषि, कृषि शिक्षा, कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार रविन्द्र की उपस्थिति में उद्यमियों द्वारा प्रत्येक जनपद में एक जनपद एक पोलिसी बनाये जाने की मांग की गयी। औद्योगिक पोलिसी बनाते समय उद्यमियों से सुझाव मांगे जाने तथा औद्योगिक आस्थानों की लीज भूमि को फ्री होल्ड किये जाने की मांग की गयी, जिससे उत्तर प्रदेश की 06 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकें।
वक्ताओं ने सहकारी समितियों के माध्यम से तकनीक आधारित खेती में तरल उर्वरक के प्रयोग में ड्रोन के उपयोग एवं कृषि में उसके लाभ एवं परिणाम के बारे में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सहकारी समितियों को ड्रोन उपलब्ध कराया जाये, जिससे तरल उर्वरक का प्रयोग किसान बहुत ही सस्ते एवं आसान तरीके से अपने लिए करते हुए कम समय में खेतों में उर्वरक का छिड़काव कर उर्वरक का अधिक फायदा फसलों में प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि जनपद में ’ड्रोन दीदी’ की मदद से महिलाओं के आर्थिक उत्थान के साथ-साथ महिला सशक्तीकरण को भी बल मिलेगा।
इसके अलावा अन्य सहकारी बन्धुओं द्वारा सहकारिता को प्रगतिशील बनाने हेतु सहकारिता विभाग के माध्यम से किसानों की समस्याएं एवं उनके निवारण पर भी चर्चा की गई। सहकारिता को और सशक्त बनाने के लिए अधिक से अधिक सदस्य बनाने के लिए विशेष रूप से अभियान चलाने पर बल दिया गया, जिससे कि जनपद में कृषकों को सरकार द्वारा चलायी जा रही एआईएफ के अन्तर्गत संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सकें।
इस दौरान सेवानिवृत्त प्रोफेसर उच्च शिक्षा विभाग जेवी जैन कालेज रामशब्द सिंह, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय मेरठ के कार्यरत प्राध्यापक डॉ.आईके कुशवाह तथा यूपीपीसीएल के सेवानिवृत्त मुख्य अभियन्ता संजय अग्रवाल, जिलाधिकारी मनीष बंसल, मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, उपजिलाधिकारी श्वेता पाण्डेय, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष चौधरी राजपाल सिंह, उपायुक्त उद्योग डॉ.बनवारी लाल, उप कृषि निदेशक संदीप पाल, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता रवि शंकर, जिला उद्यान अधिकारी गमपाल सिंह, जिला कृषि अधिकारी कपिल कुमार, जिला गन्ना अधिकारी सुशील कुमार, आईआईए से गौरव चौपड़ा, लघु उद्योग भारती से अनुपम गुप्ता, सीएसआई से रविन्द्र मिगलानी सहित संबंधित अधिकारीगण, उद्यमीगण एवं कृषकगण उपस्थित रहे।