बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ा खुलासा: मास्टरमाइंड से 'डब्बा कॉलिंग' और 'सिग्नल ऐप' से संपर्क में था अमोल

मुंबई। एनसीपी के दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपी अमोल गायकवाड़ ने मुंबई क्राइम ब्रांच की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। अमोल गायकवाड़ ने बताया कि वह मास्टरमाइंड शुभम लोनकर से डब्बा कॉलिंग और सिग्नल ऐप के जरिए संपर्क में था। क्राइम ब्रांच की पूछताछ में गायकवाड़ ने बताया है कि वह डब्बा कॉलिंग के जरिए हत्या के मास्टरमाइंड और वांटेड आरोपी शुभम लोनकर से लगातार बातचीत करता था।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दो सप्ताह पहले गिरफ्तार होने से पहले भी गायकवाड़ की डब्बा कॉलिंग और सिग्नल ऐप के जरिये शुभम से बात होती थी, लेकिन जांच में अब तक उसके लोकेशन का पता चल नहीं पाया है और ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। गायकवाड़ ने पंजाब में जुलाई 2025 में कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा की हत्या में शुभम के कहने पर अहम भूमिका निभाई थी। व्यापारी की हत्या में गायकवाड़ नामजद आरोपी है, इसलिए पंजाब पुलिस जल्द ही उसकी कस्टडी लेने वाली है। सूत्रों के अनुसार, पंजाब पुलिस की टीम इस सप्ताह मुंबई आएगी और क्राइम ब्रांच से उसकी कस्टडी लेगी।