नोएडा में मुठभेड़ के बाद 25 हज़ार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, हत्या की कोशिश में था वांछित

DCP ज़ोन-2 शक्ति मोहन अवस्थी के अनुसार, थाना सेक्टर-142 पुलिस को स्थानीय इंटेलिजेंस के आधार पर सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति जैन फार्म के पास मोटरसाइकिल से आने वाला है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया, तो उसने भागने की कोशिश की। तेज़ी से बाइक मोड़ने के दौरान वह गिर गया और पुलिस को देखकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया।
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें दानिश घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस जांच में पता चला कि दानिश की पत्नी को अरबाज़ नामक युवक फोन कर परेशान करता था। इसी रंजिश में दानिश ने अपने साथियों के साथ 3 जुलाई को सेक्टर-143 में पंचर की दुकान चलाने वाले अरबाज़ पर धारदार हथियार से हमला किया था। अरबाज़ को बचाने आए फैजान को भी चाकू मारकर घायल कर दिया गया था। दोनों पीड़ितों का इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हुआ।
उत्तर प्रदेश में पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले, जानें नई जिम्मेदारियां
इस घटना के बाद आरोपी फरार चल रहा था। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उसके खिलाफ पहले से ही पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।