लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को मुख्यमंत्री आवास के पास एक हरियाणवी एक्ट्रेस ने आत्मदाह का प्रयास किया है। सुरक्षा में मुस्तैद पुलिस कर्मियों ने उसे बचा लिया। इस मामले में गाैतमपल्ली थाना की पुलिस ने उससे पूछताछ की।
गौतमपल्ली थाना प्रभारी पंकज कुमार अम्बष्ट ने बताया कि एक युवती शनिवार दोपहर को टैगों-थ्री के पास अपने ऊपर ज्वलनशील तरल पदार्थ डालने जा रही थी तभी वहां सुरक्षा व्यवस्था में लगे अधिकारी व कर्मचारियाें ने उसे बचा लिया। उसे थाने लाकर पूछताछ की गई तो पता चला कि वह आत्मदाह करने के लिए बड़ी बहन और उसके चार साल के बेटे को लेकर नोएडा से यहां आयी थी।
युवती मूलरूप से हापुड़ की रहने वाली और वर्तमान में नोएडा में रहती है। वह हरियाणवी फिल्माें की एक्ट्रेस है। साल 2020 में उसकी मुलाकात हरियाणवी व देहाती फिल्म निर्माता उत्तर कुमार से हुई थी। इस दौरान निर्माता ने एक गीत और फिल्म में काम करने का आफर देकर उसे गाजियाबाद बुलाया जाता रहा। उसने 2023 में एक देहाती फिल्म में मुख्य भूमिका देने का वादा भी किया था। इसी बीच उसने उसे शादी का आश्वासन देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। वह कई साल तक ऐसे ही करता रहा। जब उसने इसका विरोध करना शुरू किया तो उससे अभद्रता की।
पूछताछ में उसने बताया कि उत्तर कुमार ने न उसे फिल्म में काम दिया और न ही शादी की। इस पर युवती ने उसके खिलाफ शालीमार गार्डन थाना में मुकदमा दर्ज किया। विवेचना में अपराध का होना नहीं पाया गया, जिसके बाद विवेचक ने अन्तिम पत्र न्यायालय में दाखिल कर दिया। इस संबंध में जनपद गाजियाबाद पुलिस को सूचना दे दी गयी है।