संभल में शिक्षा का बड़ा घोटाला! एक भवन में दो कॉलेज, बिना काउंसलिंग हो रहे एडमिशन, ABVP ने किया प्रदर्शन

Sambhal News: संभल जिले के भावलपुर बासली गांव में शिक्षा व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। यहां एक ही भवन में दो शैक्षणिक संस्थान चल रहे हैं। इनमें स्वामी दयानंद सरस्वती एजुकेशनल इंस्टीट्यूट और गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन शामिल हैं। दोनों कॉलेज बिना नियमों का पालन किए बीएड, बीटीसी, बीएससी, बीए, बीकॉम, डीएलएड और डी फार्मा जैसे कोर्स चला रहे हैं।
बिना काउंसलिंग हो रहा एडमिशन
मानकों की अनदेखी और छात्रवृत्ति घोटाला
आरोप है कि संस्थानों के मालिक ने एनसीपीई नई दिल्ली, पीसीआई नई दिल्ली और रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली के नियमों और मानकों का पालन नहीं किया है। इतना ही नहीं, छात्रवृत्ति का दुरुपयोग भी किया जा रहा है। छात्रों की अनुपस्थिति के बावजूद उपस्थिति दिखाई जाती है और प्रैक्टिकल परीक्षाओं के नाम पर भी अवैध वसूली होती है।
ABVP ने किया जोरदार प्रदर्शन
इन गंभीर आरोपों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज की तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा और उच्च शिक्षा विभाग से सख्त कार्रवाई की मांग की।
चार दिन में कार्रवाई की चेतावनी
विभाग संगठन मंत्री दिवाकर बाबरा ने कहा कि छात्रों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि चार दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। उन्होंने कॉलेज की जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद
प्रदर्शन में प्रांत सहमंत्री लक्षित सिंघल, विभाग संयोजक विकास शर्मा, शोभित, हर्ष सिद्धू, हरित कसाना, आदित्य प्रजापति, कुणाल प्रजापति, हिमांशु कुमार, आपूर्ति प्रजापति, अमरनाथ, किशन कुमार, आलोक, रिशु भटनागर और नीरज समेत बड़ी संख्या में ABVP कार्यकर्ता शामिल रहे।