मुरादाबाद में गणपति बप्पा के जयकारों से सराबोर हुआ शहर! आरती, प्रसाद और भंडारे में उमड़ा भक्तों का सैलाब

Moradabad Ganesh Chaturthi: मुरादाबाद में गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर शहर का वातावरण भक्ति और उल्लास से भर गया। "गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ" की गूंज पूरे माहौल में सुनाई दी। लालबाग के राजा गणपति जी के आगमन पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और चारों ओर उत्सव का माहौल देखने को मिला।
आरती और पूजा अर्चना से सजा भक्ति का माहौल
महा प्रसादम और भंडारे में उमड़ी भीड़
पूजन और आरती के बाद महाप्रसाद एवं भंडारे का आयोजन किया गया। आयोजकों ने श्रद्धालुओं और राहगीरों को प्रेमपूर्वक प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर मौजूद सभी लोगों ने धर्म लाभ उठाया और सेवा भावना का परिचय दिया। भक्ति और सेवा के इस समागम ने गणेश उत्सव को और भी भव्य बना दिया।
महिलाओं की रहीविशेष भागीदारी
इस अवसर पर कई महिलाओं ने सक्रिय रूप से पूजा और सेवा में भाग लिया। नेहा मेहरोत्रा, संजना, पूनम, प्रियंका, अवनीत, प्रतिमा, प्रिया, मोक्षदा, निक्की और रिद्धिमा जैसी कई श्रद्धालु महिलाएं उपस्थित रहीं। इन सभी ने मिलकर भक्ति और सेवा का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया और भंडारे में सक्रिय सहयोग दिया।