संभल में फर्जी डॉक्टर का हुआ खुलासा! बिना डिग्री इलाज कर रहा था इब्राहिम, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Sambhal News: संभल जिले के थाना असमोली क्षेत्र के ग्राम मदाला में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक फर्जी डॉक्टर का पर्दाफाश हुआ है। आरोपी का नाम इब्राहिम बताया जा रहा है, जो बिना किसी मान्यता प्राप्त डिग्री और पंजीकरण के क्लीनिक चला रहा था। ग्रामीण लंबे समय से उसकी झूठी पहचान पर भरोसा कर इलाज करवा रहे थे।
डिग्री और पंजीकरण का कोई प्रमाण नहीं
प्रशासन ने क्लीनिक सील किया, FIR दर्ज
नोडल अधिकारी डॉ. मनोज चौधरी ने मौके पर पहुंचकर आरोपी इब्राहिम का क्लीनिक सील कर दिया। वहीं थाना असमोली पुलिस ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम 2019 की धारा 34(2) और भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 318(4) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।
ग्रामीणों की ठगी और प्रशासन से मांग
ग्रामवासियों ने बताया कि इब्राहिम लंबे समय से इलाके में क्लीनिक चला रहा था। भोले-भाले ग्रामीण उसकी बातों पर यकीन कर इलाज करवाते रहे। कई बार मरीजों की हालत बिगड़ने के बाद भी लोग अनजान बने रहे। अब ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह के फर्जी डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि लोगों की जान से खिलवाड़ न हो।