लखनऊ में महिला सिपाही के साथ अभद्रता और मारपीट, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता, मारपीट और शारीरिक उत्पीड़न का मामला सामने आया है। आरोप है कि मकान मालिक के बेटों ने सिपाही के साथ न केवल मारपीट की, बल्कि उसके कपड़े फाड़े और शारीरिक दुर्व्यवहार भी किया।
मारपीट और अभद्रता के गंभीर आरोप
पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दोनों युवकों ने उसे जातिसूचक शब्द कहे, मारपीट की और उसके कपड़े तक फाड़ दिए। आरोप है कि उन्होंने जानबूझकर शारीरिक छेड़छाड़ (Bad Touch) भी किया। इस दौरान जब आसपास के लोग बीच-बचाव करने पहुंचे, तो आरोपियों ने उनके साथ भी हाथापाई की।
सड़क पर बेहोश गिरी सिपाही, धमकी भी दी गई
पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उसे धमकी दी कि वे उसे नौकरी से सस्पेंड करवा देंगे। घटना के बाद महिला सिपाही बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ी। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
मदेयगंज थाने में दर्ज हुआ केस, जांच शुरू
घटना के बाद पीड़िता की ओर से मदेयगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। डीसीपी नॉर्थ गोपाल चौधरी ने बताया कि आरोप गंभीर हैं और पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मेडिकल परीक्षण कराया गया है और जल्द ही गिरफ्तारी भी हो सकती है।