सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल (आज) सहारनपुर पहुंचकर पंजाब, उत्तराखंड व हिमाचल में आयी बाढ़ से ग्रस्त लोगों के लिए एकत्र की गयी राहत सामग्रियों के ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी तैयारियांे को लेकर अंतिम रूप देने में जुट गये है।
गौरतलब है कि पंजाब, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में भारी बारिश व बादल फटने के कारण आयी आपदा के चलते अनेक लोग बेघर हो गए थे तथा उनके समक्ष रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया था, जिसके चलते आसपास के राज्यों से बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री भेजने का काम किया जा रहा है। इसी कडी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल (आज) सहारनपुर पहुंचकर पंजाब, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड के बाढ़ पीड़ितों के लिए एकत्र की गयी राहत सामग्री के ट्रकों को रवाना करेंगे।
जैसे ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम जारी हुआ, वैसे ही जिले में तैनात पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियो ने उनके कार्यक्रम की तैयारियांे को अंतिम रूप देने के लिए साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए है। बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अम्बाला रोड स्थित एक रिसोर्ट से राहत सामग्री के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।