मुजफ्फरनगर में मकान गिरने से महिला की मौत, भाकियू ने की मुआवजे की मांग

मुजफ्फरनगर। जनपद में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है, और इसके कारण हुए हादसों के जख्म अभी भी हरे हैं। चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम रोनी हरजीपुर में करीब पांच दिन पूर्व बारिश के दौरान एक मकान की छत गिरने से घायल हुई महिला मनसा देवी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
शनिवार देर रात मनसा देवी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसके बाद भाकियू नेता विकास शर्मा परिजनों के साथ मेरठ पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम करवा कर दोपहर में अंतिम संस्कार कराया। विकास शर्मा ने बताया कि मकान गिरने से दो पशुओं की भी मौत हुई थी और घर का सारा सामान मलबे में दबकर नष्ट हो गया।
भाकियू नेता ने जिलाधिकारी से पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा देने की मांग की और प्रशासन की लापरवाही पर रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कई ग्रामीण क्षेत्रों में घर गिर चुके हैं, लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं, लेकिन पांच दिन बीत जाने के बावजूद तहसील से कोई सर्वे टीम गांव में नहीं पहुंची। फिलहाल, ग्रामीण अपने स्तर पर पीड़ित परिवार की मदद कर रहे हैं।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !