मेरठ में गैंगवार के दो आरोपी बदमाश गिरफ्तार, कई पर पहले से दर्ज हैं मुकदमे
मेरठ। थाना बहसूमा क्षेत्र में दो गैंगों के बीच हुई फायरिंग की घटना के मामले में पुलिस ने दो फरार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। यह गैंगवार रहावती कौल रोड पर गोलू सकौती गैंग और कालू रामनगर गैंग के बीच वर्चस्व को लेकर हुई थी। घटना के दौरान दोनों पक्षों में जमकर फायरिंग हुई […]
मेरठ। थाना बहसूमा क्षेत्र में दो गैंगों के बीच हुई फायरिंग की घटना के मामले में पुलिस ने दो फरार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। यह गैंगवार रहावती कौल रोड पर गोलू सकौती गैंग और कालू रामनगर गैंग के बीच वर्चस्व को लेकर हुई थी। घटना के दौरान दोनों पक्षों में जमकर फायरिंग हुई थी और कालू गैंग के सदस्यों ने गोलू गैंग की दो बाइकों को आग के हवाले कर दिया था। इस मामले में थाना बहसूमा में दोनों गैंगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
गोलू गैंग के नामजद आरोपी शिवम उर्फ गोलू पुत्र सूबे सिंह, निवासी ग्राम सकौती, थाना फलावदा,रजनीश उर्फ छोटू पुत्र अजीत सिंह, निवासी ग्राम जन्धेड़ी, थाना मवाना,ऋषभ पुत्र सुभाष उर्फ पोटी, निवासी ग्राम जन्धेड़ी, थाना मवाना,विनीत पुत्र जगपाल, निवासी ग्राम जन्धेड़ी, थाना मवाना,अमन पुत्र अज्ञात, निवासी ग्राम पाली, थाना हस्तिनापुर के रहने वाले है।
मुजफ्फरनगर परिक्रमा एक- रामलीला टिल्ला और हनुमान पुरी, जाने क्या है जनता की राय !
कालू गैंग के नामजद आरोपी विकल धामा पुत्र अज्ञात, निवासी ग्राम रामनगर, थाना परीक्षितगढ़,पोलार्ड उर्फ अभिषेक पुत्र राजकुमार, निवासी ग्राम अटौरा, थाना मवाना,मिथुन पुत्र अज्ञात, निवासी ग्राम अटौरा, थाना मवाना,दीपांशु पुत्र अज्ञात, निवासी ग्राम पुट्ठी, थाना परीक्षितगढ़ के रहने वाले है एवं कुछ अज्ञात आरोपी है।
गिरफ्तार आरोपी:
पुलिस द्वारा गठित टीम ने कालू रामनगर गैंग के दो फरार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गर्वित उर्फ गुरमीत पुत्र अरुण- हरिओम पुत्र ओमकार (दोनों निवासी ग्राम अलीपुर मोरना, थाना हस्तिनापुर)- गिरफ्तारी मवाना रोड से ग्राम तजपुरा तिराहे के पास से की गई। पुलिस अब अन्य फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !