मेरठ में लूट का विरोध करने पर बुजुर्ग की हत्या, गांव में मचा कोहराम

मेरठ। मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र अंतर्गत स्याल गांव में एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। अज्ञात लुटेरों ने 71 वर्षीय बुजुर्ग तेजपाल की लूट का विरोध करने पर गला घोंटकर हत्या कर दी और कीमती सामान लूटकर फरार हो गए। घटना की जानकारी रविवार सुबह मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. विपिन ताडा फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
रविवार सुबह घटना की सूचना मिलते ही थाना भावनपुर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने स्वयं घटनास्थल का मुआयना किया और परिजनों से पूछताछ की। पुलिस ने मृतक तेजपाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएसपी ने बताया कि तेजपाल ब्याज का काम करते थे, और पुलिस इस मामले में सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस वारदात का खुलासा कर लुटेरों को गिरफ्तार किया जाएगा।
तेजपाल की हत्या की खबर फैलते ही स्याल गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश और दुख का माहौल है। इस घटना ने एक बार फिर क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर सवाल खड़े किए हैं।