मध्यप्रदेशः भिंड में विधायक और कलेक्टर में विवाद, हाथ उठाने का वीडियो वायरल

मध्यप्रदेश। भिंड में भाजपा विधायक नरेंद्र कुशवाहा और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के बीच तीखी नोकझोंक का मामला सामने आया है। कलेक्टर के बंगले के बाहर किसान मुद्दों को लेकर धरना दे रहे विधायक ने प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए जोरदार नारेबाजी की।
विवाद उस वक्त बढ़ गया जब कलेक्टर प्रदर्शनकारियों से मिलने नहीं आए। कुछ देर बाद वे गेट पर आए और विधायक से बात करने लगे। इसी दौरान विधायक कुशवाहा ने गुस्से में आकर कलेक्टर को गाली दी और मारने के लिए हाथ भी उठाया। कलेक्टर ने पलटकर जवाब दिया, "मैं चोरी नहीं चलने दूंगा", जिससे मामला और गर्मा गया।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है।
विवाद के बीच प्रभारी मंत्री प्रह्लाद पटेल ने विधायक और कलेक्टर से फोन पर बातचीत की, जिसके बाद आश्वासन मिलने पर विधायक कुशवाहा ने धरना समाप्त कर दिया।
यह घटना मध्यप्रदेश में जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच रिश्तों की जमीनी हकीकत को उजागर करती है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए शासन की ओर से कार्रवाई या सफाई की संभावना जताई जा रही है।