मुजफ्फरनगर में महिला मोर्चा अध्यक्ष से ही जेई ने मांगी रिश्वत, क्रांतिसेना भड़की, बिजलीघर का किया घेराव

मुजफ्फरनगर। भ्रष्टाचार की हदें पार करते हुए बिजली विभाग के जेई अरुण शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने क्रांतिसेना महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष पूनम चौधरी से ही चेक मीटर लगाने के नाम पर 4,500 रुपये की रिश्वत मांग ली। इतना ही नहीं, महिला पदाधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया। इस घटना से […]
मुजफ्फरनगर। भ्रष्टाचार की हदें पार करते हुए बिजली विभाग के जेई अरुण शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने क्रांतिसेना महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष पूनम चौधरी से ही चेक मीटर लगाने के नाम पर 4,500 रुपये की रिश्वत मांग ली। इतना ही नहीं, महिला पदाधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया। इस घटना से नाराज़ होकर क्रांतिसेना के 50 से अधिक पदाधिकारी एकजुट हो गए और मंडी समिति स्थित बिजलीघर पर धावा बोल दिया।
दरअसल क्रांतिसेना महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पूनम चौधरी के निवास पर चेक मीटर लगाने की मांग को लेकर कूकड़ा मंडी स्थित बिजलीघर के जेई अरुण शर्मा ने 4500 रुपये की मांग कर दी इसकी जानकारी पार्टी नेताओं को लगी तो गुस्साए पदाधिकारी मौके पर पहुंचे, जिसपर आरोपी जेई वहां से भाग खड़ा हुआ। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने एसडीओ कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित क्रांतिसेना नेताओं ने साफ चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो बिजली विभाग के अफसर चैन की नींद भूल जाएंगे।
भाजपा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि के साथ बदसलूकी, नड्डा की बैठक में जाने से रोका गया, हंगामे से मचा बवाल
हंगामे के बीच विभागीय अधिकारियों ने फोन पर क्रांतिसेना नेताओं से बात कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। मगर पार्टी नेताओं का कहना था कि अब केवल आश्वासन से काम नहीं चलेगा, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी ही चाहिए।
इस दौरान क्रांतिसेना अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा, महासचिव संजीव शंकर और वरिष्ठ नेता प्रमोद अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए साफ कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा और आंदोलन की अगली रणनीति सड़कों पर उतरकर बनाई जाएगी।
लखनऊ नगर निगम की नई एडवाइजरी: पालतू कुत्तों के लिए लाइसेंस अनिवार्य, खुले में घुमाने पर रोक
घेराव में शामिल प्रमुख पदाधिकारियों में मंडल अध्यक्ष शरद कपूर, शिवसेना जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पूनम चौधरी, महानगर अध्यक्ष देवेंद्र चौहान, संजीव वर्मा, नरेंद्र ठाकुर, अमित गुप्ता, बृजपाल कश्यप, उज्ज्वल पंडित, आशीष मिश्रा, भवन मिश्रा, राजेंद्र प्रसाद, रूपराम, शैलेंद्र विश्वकर्मा, ललित रहेला, अंजू त्यागी, पूनम चाहल (जिला उपाध्यक्ष), राखी प्रजापति (नगर अध्यक्ष), मोनिका प्रजापति (नगर उपाध्यक्ष), सुमन प्रजापति (जिला सचिव), मीनू शर्मा (जिला सचिव), अनीता प्रजापति (संगठन मंत्री) सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !