मुजफ्फरनगर में शिवपाल यादव ने भाजपा-चुनाव आयोग पर निशाना साधा, कहा सपा सभी वर्गों के लिए संघर्षरत

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को मुजफ्फरनगर दौरे के दौरान भाजपा और चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा हार की बौखलाहट में अब वोट चोरी और मतदाता सूची में गड़बड़ी कर लोकतंत्र को चोट पहुंचा रही है। शिवपाल यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा की […]
शिवपाल यादव सबसे पहले सपा प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर के आवास पहुंचे, जहां उन्होंने उनके पोते के जन्मदिन और गृह प्रवेश समारोह में शिरकत की। गुप्ता रिसॉर्ट में जिलाध्यक्ष जिया चौधरी, विधायक पंकज मलिक, राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा और महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र बॉबी त्यागी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
बिजनौर में गंगा में छलांग लगाकर BSF जवान ने बेटे संग दी जान, पत्नी चार दिन पहले कूदी थी नदी में
पत्रकारों से बातचीत में शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा का ग्राफ तेजी से गिरा है और वह केवल वोट चोरी के बल पर झूठे दावे कर रही है। उन्होंने कहा कि सपा कार्यकर्ता जनता के साथ मिलकर वोट चोरी रोकने और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए संघर्ष का बिगुल बजा चुके हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि समाजवादी पार्टी अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर पूरे देश में भाजपा की इस साजिश के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है।
मुजफ्फरनगर में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार, पांच बाइक बरामद
बीजेपी नेता संगीत सोम द्वारा पश्चिमी यूपी को पाकिस्तान बताने वाले बयान पर शिवपाल यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि उनका कोई ठिकाना नहीं है। वे स्वार्थ में कभी भी किसी भी खेमे में जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने न तो यूपी के लिए और न ही देश के लिए कोई काम किया है, केवल जनता से छलावा किया है।
मुज़फ्फरनगर में अग्निवीर भर्ती में दिखा उत्साह, बिजनौर और बागपत के 1044 अभ्यर्थी आज दिखाएंगे जोश
2027 विधानसभा चुनाव पर उन्होंने कहा कि हमें इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर लड़ना है और अखिलेश यादव को ही मुख्यमंत्री बनाना है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हर वर्ग—पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक और महिलाओं—के हित में संघर्ष कर रही है। नेताजी ने हमेशा समाज के हर वर्ग के लिए संघर्ष किया और अब समय आ गया है कि जनता सही फैसला ले। इस दौरान उन्होंने पूजा पाल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी छोड़ते समय उन्हें नैतिकता के तहत इस्तीफा देना चाहिए था। वे पहले चुनाव हार चुकी हैं और अब कभी विधायक नहीं बन पाएंगी।
भोपा का दोहरा हत्याकांड: 16 साल बाद इनामी धीरज-नीरज राठी गिरफ्तार, जेल भेजे गए
शिवपाल यादव का स्वागत करने वालों में सपा प्रदेश सचिव नौशाद अली, ठाकुर सुखपाल सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्यामलाल बच्ची सैनी, पूर्व प्रत्याशी हाजी लियाकत अली, जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, सोमपाल सिंह कोरी, विकिल गोल्डी अहलावत, सतेंद्र पाल, अकरम खान, राशिद मलिक, डॉ. इसरार अल्वी, दीप्ति पाल, पूजा अंबेडकर, नदीम राणा, रमेश चंद शर्मा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !