मेवाड़ में पायलट की सियासी शक्ति का प्रदर्शन! बोले- 3 साल बाद कांग्रेस करेगी बंपर वापसी- Rajasthan Politics

Rajasthan Politics: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट 7 सितंबर को अपना जन्मदिन मेवाड़ की पावन भूमि पर मना रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने सांवरिया सेठ मंदिर में दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। इससे पहले पायलट उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
‘सचिन पायलट आई लव यू’ के गूंजे नारे
बाढ़ पीड़ितों के लिए की विशेष प्रार्थना
मीडिया से बातचीत में सचिन पायलट ने कहा कि आज उनके लिए सौभाग्य का दिन है कि उन्हें इस पावन धरा पर सांवरिया सेठ के दर्शन का अवसर मिला। उन्होंने प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जिलों का जिक्र करते हुए कहा कि भगवान से प्रार्थना है कि “जो लोग कठिनाई में हैं, उनकी मदद ऊपरवाला करे और सभी सुरक्षित रहें।”
पायलट ने आगे कहा कि वह प्रदेशवासियों के सुख, शांति और अमन की प्रार्थना कर रहे हैं और चाहते हैं कि युवाओं को अवसर मिलते रहें ताकि सभी मिलकर राजस्थान की उन्नति में योगदान दें।
मेवाड़ में कांग्रेस की मजबूती का दावा
सचिन पायलट ने कार्यकर्ताओं के भारी जोश और समर्थन पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि मेवाड़ में कांग्रेस सदैव मजबूत रही है और यहां कार्यकर्ताओं का जोश बताता है कि आने वाला समय कांग्रेस के लिए और मजबूत होगा।
पायलट ने दावा किया कि “तीन साल बाद प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की बंपर वापसी होगी। जनता का विश्वास जीतने और कार्यकर्ताओं को ताकत देने का काम निरंतर जारी रहेगा।”