हरिद्वार में कैलाशानंदजी महाराज के आशीर्वाद से ‘एक ईश्वर’ ऐप का शुभारंभ

मुंबई। हरिद्वार के सिद्धपीठ दक्षिण काली मंदिर में 21 वर्षीय युवा उद्यमी समृद्धि बजाज और उनकी माता रश्मि बजाज ने ‘एक ईश्वर’ ऐप लॉन्च किया। इस अवसर पर परम पूज्य कैलाशानंद जी महाराज ने आशीर्वाद प्रदान किया। परंपरा और तकनीक के इस संगम को भक्ति जगत में एक नए युग की शुरुआत माना जा रहा है।
समृद्धि बजाज ने कहा, “आज की युवा पीढ़ी तकनीक से गहराई से जुड़ी है। हमारी कोशिश है कि भक्ति भी उसी सहजता से उनके जीवन का हिस्सा बने। इस ऐप से कोई भी भक्त कहीं से भी भगवान से जुड़ सकता है।”
रश्मि बजाज ने इसे सेवा भाव से जोड़ते हुए कहा कि ‘एक ईश्वर’ का उद्देश्य हर घर में मंदिर जैसी शांति का अनुभव कराना है। वहीं परम पूज्य कैलाशानंद जी महाराज ने इस पहल को “तकनीक और परंपरा का आदर्श संगम” बताया।
रघुनाथ राजाराम येमुल ने कहा कि यह ऐप भक्ति को नवाचार के माध्यम से जीवित रखने का कार्य करेगा और इसे डिजिटल आस्था का नया अध्याय करार दिया।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !