कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। फर्रुखाबाद से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद मुकेश राजपूत की बहन रीना सिंह को उनके ससुर और देवरों ने न सिर्फ बेरहमी से पीटा, बल्कि नहाते समय वीडियो बनाने का गंभीर आरोप भी लगाया गया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
ससुर ने डंडे से पीटा, देवर ने चाकू और सरिए से किया हमला
पीड़िता का आरोप है कि विरोध करने पर ससुर ने लाइसेंसी राइफल से धमकी दी और डंडे से हमला किया। इसी दौरान देवर राजेश ने चाकू से उन पर वार किया, जिससे उनके हाथ में गंभीर चोटें आईं। देवर गिरीश ने लोहे की रॉड (सरिया) से हमला किया और बाल पकड़कर खींचा। पीड़िता ने किसी तरह जान बचाकर भागने की कोशिश की, लेकिन मोहल्ले के बाहर भी ससुर ने उन्हें लाठियों से पीटा।
वीडियो वायरल, आरोपी ससुर खुद कर रहा था रिकॉर्डिंग
20 सेकेंड का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ससुर लक्ष्मण सिंह हाथ में डंडा और दूसरे हाथ में मोबाइल लेकर वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में बहू रीना चीखते हुए कहती हैं, “मार लो मुझे, मार लो।” इसके बाद ससुर लाठियां बरसाने लगते हैं। बीच सड़क हुई इस घटना को देखकर राहगीर भी सहम गए।
पति लखनऊ में संविदा कर्मी, आरोपी ससुर रिटायर्ड शिक्षक
रीना सिंह की शादी 17 साल पहले शेखेंद्र सिंह से हुई थी, जो लखनऊ में शिक्षा विभाग में संविदा पर कार्यरत हैं। ससुर लक्ष्मण सिंह सेवानिवृत्त शिक्षक हैं। दोनों देवर, गिरीश और राजेश, बेरोजगार हैं और पहले भी विवादों में रह चुके हैं।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, जांच जारी
सहावर कोतवाली प्रभारी चमन कुमार गोस्वामी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर ससुर लक्ष्मण सिंह, पति शेखेंद्र सिंह और देवरों गिरीश व राजेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और मामले की विवेचना जारी है।
रीना सिंह की मांग है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए। बीजेपी सांसद की बहन के साथ हुई इस घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि जब एक सांसद की बहन सुरक्षित नहीं है तो महिला सुरक्षा के दावे कितने बेमानी लगते है .