गाजियाबाद में 23 बीघा अवैध कॉलोनियों पर प्राधिकरण का बुलडोजर, साईट ऑफिस व सड़क ध्वस्त

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के सख्त निर्देशों के तहत 27 अगस्त 2025 को प्रभारी प्रवर्तन जोन-02 के नेतृत्व में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। राजस्व ग्राम दुहाई और सिकरी खुर्द में कुल लगभग 23 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग एवं निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया।
मुरादनगर के राजस्व ग्राम दुहाई के खसरा नंबर 176 और 105 पर क्रमशः करीब 9000 और 4000 वर्ग मीटर तथा सिकरी खुर्द के खसरा नंबर 835 पर लगभग 10000 वर्ग मीटर क्षेत्र में पूर्व में बिना अनुमति सड़क पर टाइल्स लगाने, अवैध प्लाटिंग व निर्माण कार्य किया गया था।
प्राधिकरण प्रवर्तन टीम ने कालोनाइजर द्वारा निर्मित साईट ऑफिस, सड़क, बाउंड्री वॉल सहित सभी अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए। ध्वस्तीकरण के दौरान अवैध निर्माणकर्ताओं ने भारी विरोध किया, लेकिन पुलिस और प्रवर्तन दस्ते की मौजूदगी में कार्यवाही को मजबूती से अंजाम दिया गया।
उत्तर प्रदेश में पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले, जानें नई जिम्मेदारियां
प्रभारी प्रवर्तन जोन-02 ने स्थानीय लोगों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना अनुमति के किसी भी निर्माण को बक्शा नहीं जाएगा। सहायक अभियंता, अवर अभियंता, प्रवर्तन स्टाफ, प्राधिकरण पुलिस बल एवं प्रवर्तन दस्ते की संयुक्त मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई।
केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: 27 अप्रैल 2026 से बर्थ सर्टिफिकेट हर सरकारी काम के लिए अनिवार्य
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने आगामी माह में भी ऐसी अवैध कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण और सीलिंग की कार्रवाई जारी रखने का संकल्प लिया है ताकि शहर में कानून व्यवस्था और नियमानुसार विकास सुनिश्चित किया जा सके।