नोएडा। राशन की दुकान से सामान खरीद कर घर लौट रही एक युवती के साथ एक युवक ने सरेआम अश्लील हरकत की। आरोपी उसे गलत काम करने की नीयत से हाथ पकड़ कर ले जा रहा था, जब उसने विरोध किया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। पीड़िता ने इस मामले की शिकायत थाना जेवर पुलिस से की है।
थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह ग्राम रोही की रहने वाली है। महिला के अनुसार उनकी बेटी रात के समय घर का सामान लेने के लिए राशन की दुकान पर गई थी। जब वह सामान लेकर घर वापस आ रही थी, तभी यशपाल पुत्र बनवारी निवासी ग्राम रोही ने उसका हाथ जबरन पकड़ लिया तथा गलत काम करने के लिए उसे अंधेरे में खींचकर ले जाने लगा।
जब उसकी बेटी ने विरोध किया तो उसने उसे गंदी-गंदी गाली दी। अश्लील हरकत की तथा पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। महिला के अनुसार इस घटना से उसकी बेटी डर गई है। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।