मुरादाबाद में 22 वर्षीय युवती लापता! दादी ने अज्ञात युवक पर लगाया बहला-फुसलाकर अगवा करने का आरोप

Moradabad News: मुरादाबाद जिले के मझोला थाना क्षेत्र की खुशहालपुर चौकी के अंतर्गत एक युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। बैंक कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय युवती 4 सितंबर की सुबह घर से बाहर निकली थी, लेकिन उसके बाद से वह घर नहीं लौटी। परिवार ने युवती की अचानक गुमशुदगी से चिंता जताई है।
दादी ने जताया अपहरण का संदेह
पुलिस ने दर्ज किया केस
मामले की जानकारी मिलने पर थाना मझोला पुलिस सक्रिय हो गई। एसएचओ रविंद्र कुमार ने बताया कि दादी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ बहलाफुसलाकर अगवा करने का केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस युवती की तलाश और मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।
जांच जारी, परिजनों में चिंता का माहौल
घटना के बाद से परिवार के लोग काफी परेशान हैं और युवती की सकुशल बरामदगी की उम्मीद लगाए बैठे हैं। पुलिस ने आसपास के इलाकों में छानबीन शुरू कर दी है। वहीं, ग्रामीणों में भी इस घटना को लेकर चिंता और आक्रोश दोनों देखने को मिल रहा है।