गंगा धाम बना मातम का मैदान, मुंडन संस्कार के दौरान डूबे तीन सगे भाई, 24 घंटे बाद भी जारी तलाश

Amroha News: अमरोहा ज़िले के गजरौला थाना क्षेत्र स्थित तिगरी गंगा धाम गुरुवार को मातम के सन्नाटे में डूब गया। यहां एक परिवार मुंडन संस्कार के शुभ अवसर पर पहुंचा था, लेकिन कुछ ही घंटों में यह खुशी मातम में बदल गई। गंगा में नहाने गए परिवार के तीन सगे भाई लापता हो गए। 24 घंटे बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिला है।
परिवार की खुशी बदली मातम में
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
शुरुआत में परिवार वालों को लगा कि तीनों कहीं घाट के आसपास चले गए होंगे। एक घंटे तक इंतजार करने के बाद जब कोई खबर नहीं मिली, तो हड़कंप मच गया। परिजनों ने तुरंत आसपास खोजबीन शुरू की और गांववालों से मदद ली, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। घाट पर मौजूद महिलाएं और बच्चे चीख-चीखकर रोने लगे। रामपाल की पत्नी शशिवाला, बड़े बेटे आकाश की पत्नी राखी और बेटी सुधा बेसुध होकर बार-बार गंगा किनारे देखती रहीं।
NDRF और पीएसी ने संभाला मोर्चा
गुरुवार सुबह से ही प्रशासन हरकत में आया और NDRF व PAC के गोताखोरों की टीम तिगरी घाट पर पहुंची। गोताखोरों ने गंगा में घंटों तक तलाशी अभियान चलाया। शाम 6 बजे तक लगातार मशक्कत के बाद भी तीनों भाइयों का कोई सुराग नहीं मिल सका। घाट पर जुटी भीड़ और परिजन निराश होकर बिलखते रहे।
मोहल्ले में छाया मातम
तीनों भाई अमरोहा नगर के मोहल्ला दानिश मंदान के रहने वाले थे। पूरे इलाके में घटना की खबर फैलते ही मातम का माहौल बन गया। मोहल्ले के लोग तिगरी धाम पहुंचने लगे और परिजनों को ढांढस बंधाते रहे। हर कोई यही दुआ कर रहा है कि तीनों सुरक्षित मिल जाएं, लेकिन समय बीतने के साथ परिजनों की चिंता और गहरी होती जा रही है।