अमरोहा में छेड़खानी विवाद ने लिया हिंसक मोड़, बदले की आग में भड़क गए युवक

Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में शनिवार देर रात एक खौफनाक घटना सामने आई है। गजरौला कोतवाली क्षेत्र के रहदरा गांव में आयोजित छड़ी मेले के दौरान हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर से आए कुछ युवकों ने लड़कियों से छेड़खानी की कोशिश की।
मेले में छेड़खानी से गुस्साए स्थानीय युवक
बदले की आग में पहुंचे युवक
हालांकि, मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। अगले ही दिन गढ़मुक्तेश्वर के युवक बदला लेने की नीयत से गजरौला पहुंचे। दोनों गुटों के बीच एक बार फिर कहासुनी शुरू हुई और देखते ही देखते मामला हिंसक झगड़े में बदल गया।
हाईवे पर दिनदहाड़े पिटाई
दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब आधा दर्जन युवकों ने लोहे के पाइप और लाठी-डंडों से एक युवक को बेरहमी से पीट दिया। हैरानी की बात यह रही कि यह घटना हाईवे के उस हिस्से में हुई जहां आस-पास नामी होटल और रेस्टोरेंट मौजूद हैं। अचानक हुई मारपीट से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए।
VIDEO हुआ वायरल, पुलिस पर उठे सवाल
घटना के दौरान मौजूद एक राहगीर ने पूरी वारदात का वीडियो बना लिया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि, दिनदहाड़े हाईवे पर खुलेआम हुई हिंसा ने पुलिस की कार्यप्रणाली और क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।